ओडिशा में तीन ट्रेन टकराई, 288 की मौत
BREAKING राष्ट्रीय

ओडिशा में तीन ट्रेन टकराई, 288 की मौत

102 Views
  • बहनागा स्टेशन के पास हुआ यह भीषण हादसा
  • हावड़ा एक्सप्रेस व मालगाड़ी में हुई टक्कर
  • पीछे से आती कोरोमंडल ने मारी टक्कर
  • कोरोमंडल के सात डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़े
  • साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों को आई चोटें

ओडिशा में शुक्रवार की शाम हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नौ सौ से ज्यादा ग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। राज्य के प्रमुख सचिव ने कहा है कि यह हादसा दो नहीं बल्कि तीन ट्रेन के टकराने के कारण हुआ है।

ओडिशा में तीन ट्रेन आपस में टकराई, पचास की मौत। FirstByte.tv
ओडिशा में तीन ट्रेन आपस में टकराई, पचास की मौत। FirstByte.tv

दरअसल, पहले हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकराई थी, तभी कोरोमंडल एक्सप्रेस पीछे से आ गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोरोमंडल के सात डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गये। यह हादसा बहनागा स्टेशन के पास हुआ है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि वह कल सुबह घटनास्थल का दौरा करेंगे। वहीं पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।

 

 

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *