

ग्रामीणों की आवाजाही हुई शुरू
जोशीमठ। गोविंदघाट में लोनिवि ने पुलना के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अस्थाई पुल तैयार कर दिया है। अस्थाई पुल से आवाजाही शुरू हो गई है। बीते मंगलवार को गोविंदघाट में चट्टान टूटने से मोटर पुल ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था। जिसके कारण पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया था। वहीं मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
Spread the love 0 Viewsआज के आधुनिक युग में गर्मी से राहत पाने के लिए
Spread the love 0 Views भारत विजयी है और विजयी रहेगा… जय हिंद 🇮🇳 —
Copyright © First Byte Tv 2025, fully owned by NUCLO NEWS WORLD PRIVATE LIMITED. All rights reserved.