
फुटबॅाल चौक के पास भाजपाइयों का हंगामा,मस्जिद से पथराव का आरोप
- जुमे की नमाज के मद्देनजर व्यापक प्रबंध
- फुटबॅाल चौक के पास भाजपाइयों का हंगामा
- दीपक के गैराज का मुहूर्त था आज
- व्यापारिक प्रतिस्पर्द्धा की बात आ रही सामने
- मस्जिद से पथराव करने का आरोप,गिरफ्तारी की मांग
मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में आज भाजपा से जुड़े तमाम लोगों ने हंगामा किया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि फुटबाल चौक के पास स्थित मस्जिद से पथराव किया गया है। इस पर वहां कई थानों को फोर्स पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। भाजपाई आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वहां धरने पर बैठ गये। आरोपियों की गिरफ्तारी व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने दावा किया कि करीब 15 मिनट तक लगातार पथराव हुआ है।
ollow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/