मेरठ में रेप पीड़िता ने कहा – क्या इंसाफ़ के लिये पहले हाथरस की तरह मरना पड़ेगा ।।
हाथरस की बेटी मर गयी तो इतना बखेड़ा खड़ा हो रहा है…लेकिन रेप के आरोपी शराब माफिया पर पुलिस मेहरबान है। मोटी रिश्वत खा रखी है, रोज कभी इधर तो कभी उधर टहला दिया जा रहा है, क्या इंसाफ के लिये अब मुझे भी मरना होगा …यह दर्द मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र को लोहियानगर की पीड़ित युवती का है। परेशान व सिस्टम के चक्कर काटते काटते थक चुकी इस युवती का अब कहना है कि अब वह अपनी गुहार कमिश्नर से लगायेगी, यदि आठ दिन में शराफ माफिया को गिरफ्तार न किया गया तो वह परिवार समेत कमिश्नर के सामने आत्महत्या कर लेगी। आज जब फर्स्ट बाइट ने सीओ किठौर देवेश कुशवाह से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी शराब माफिया बताये जा रहे आरोपी के बाबत बेहद सम्मानजनक लहजे में बात की। सीओ ने कहा कि कुछ समय पूर्व भी उन्हें (आरोपी शराब माफिया) गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, उनकी बराबर तलाश की जा रही है।