यति का सिर कलम करने वाले को एक लाख के इनाम का ऐलान
- यति नरसिंहानंद पैगम्बर मोहम्मद पर की विवादित टिप्पणी
- देश व विदेश में भी इसके विरोध में स्वर उठे
- देश के कई इलाकों में मुस्लिमों ने किया प्रदर्शन
- गाजियाबाद के फिरोज खान ने डाली विवादित पोस्ट
- सुमैया राणा को पुलिस ने किया नजरबंद
यति नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के खिलाफ मुस्लिमों में उनके प्रति खासा गुस्सा है। गाजियाबाद में जहां यति के सिर कलम करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है तो लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। गाजियाबाद डासना में बीती रात यति नरसिंहानंद के मठ को घेरे जाने पर पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक लाख का इनाम देने की घोषणा करने वाले फिरोज खान के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ये विवादित पोस्ट फेसबुक पर फिरोज खान ने डाली थी।
लखनऊ में सुमैया राणा ने नजरबंदी के दौरान कहा कि आज हम लोग यति नरसिंहानंद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में तहरीर देने जा रहे थे। पुलिस ने हमें घर से निकलते ही रोक लिया। यति नरसिंहानंद ने जो पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की है यह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
सुमैया ने कहा- कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा न किया जाए। ये लोग उल्टे सीधे बयान देकर देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। बयानबाजी से देश में सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। मगर यह लोग न पहले कामयाब हुए थे और न अब होंगे। सरकार से हमारी मांग है कि इस प्रकार की बयानबाजी को लेकर कानून बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अभद्र टिप्पणी कोई न कर सके।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/