मवाना में लड़की से दुष्कर्म, बनाया वीडियो
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मवाना में लड़की से दुष्कर्म, बनाया वीडियो

Spread the love
134 Views
  • खेत में खीच युवती से दुष्कर्म की वारदात
  • गांव के ही 2 युवकों पर दुष्कर्म का आरोप
  • एक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो
  • युवती को वीडियो भेज डरा धमका रहे आरोपी
  • थाना मवाना के भैसा गांव का मामला

मेरठ में युवती के साथ दो युवकों ने मिलकर दुष्कर्म को अंजाम दिया। खेत में गोबर पाथने गई लड़की को मेहरबान और इलाल नामक दो आरोपी इंख में खींचकर ले गए। जहां उसके साथ रेप किया गया । एक ने दुष्कर्म किया जबकि दूसरे आरोपी ने वीडियो बनाई। इतना ही नही रेपिस्ट युवती को वीडियो भेज कर ब्लैकमेल कर रहे थे। साथ किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। दोनो आरोपी गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये घटना 3 जनवरी की दोपहर 12 बजे की है। घटना के बाद पीड़िता ने डरा सहमा रहना शुरू कर दिया था। मां और बहन के दबाव बनाने पर बेटी ने सारी वारदात बताई। ये सारा मामला थाना मवाना के भैसा गांव का है। बहन को इंसाफ दिलाने सलमान एसएसपी ऑफिस पहुंचा सुनिए सलमान से मिली जानकारी इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने यह जानकारी दी ||

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *