मेरठ: जैना बेटियां फाउंडेशन उठाएगा गरीब बेटियों की शादी का खर्च
- गरीब बेटियों के लिए सुनहरा मौका
- जैना बेटियां फाउंडेशन कराएगा गरीब बेटियों की शादी
- स्क्रीन पर दिए नंबर्स पर कॉन्टेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कराएं
- 9927233789, 7906866119, 9837088111
- अब गरीब बेटियों का भी होगा शादी का सपना पूरा
जैना ज्वेलर्स के मालिक अतुल कुमार जैन मेरठ के प्रसिद्ध व्यवसाई हैं और समाज सेवी हैं। अतुल कुमार जैन किसी न किसी तरह से समाज सेवा करते रहते हैं। और अब उन्होंने उन बेटियों की शादी करने का जिम्मा लिया है। जिन बेटियों की शादी आर्थिक तंगी की वजह से नहीं हो पा रही है। इसके लिए अतुल कुमार जैन ने जैना बेटियां फाउंडेशन संस्था ऑर्गेनाइज की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जैना बेटियां फाउंडेशन की मैनेजर इला ने बताया कि यह संस्था गरीब बेटियों की शादी कराएगी। इन शादियों में लड़का माता-पिता की पसंद का होगा। इसमें जैना बेटियां फाउंडेशन संस्था सिर्फ शादी का खर्चा और दहेज वगेरह के लिए खर्चा करेगी। उसके आगे इस फाउंडेशन की कोई जिम्मेदारी नहीं है। लेकिन ये गरीब बेटियों के लिए एक सुनहरा मौका है। देखिए इस फाउंडेशन की मैनेजर इला ने हमारी पत्रकार निलोफर अंसारी को इस बारे में क्या जानकारी दी।
अपनी बेटियों की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉन्टेक्ट करें 9927233789, 7906866119 एक और नम्बर है 9837088111