यूपी के आजमगढ़ में श्रद्धा जैसा केस, प्रेमिका के 6 टुकड़े, पॉलिथीन में पैक कर कुएं में फेंके
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। लेकिन यहां तो मामले और बढ़ते नजर आ रहे हैं। मामला यूपी के आजमगढ़ का है। जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके अलावा किसी और से शादी कर ली।
आरोपी ने प्रेमिका की हत्या ही नहीं की बल्कि उसके शव के 6 टुकड़े भी किए। पुलिस के अनुसार घटना 15 नवंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को गांव के कुएं से निकालकर कब्जे ले लिया है। आरोपी को पहचान प्रिंस यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि जब पुलिस आरोपी को मृतका के शव की तलाश करने घटनास्थल पर ले गई तो आरोपी ने वहां से फरार होने की कोशिश की। जिसके चलते पुलिस को उस पर गोली चलानी पड़ी।
इसी के साथ बता दे मृतका की पहचान आराधना के रूप में हुई है। इस बारे में आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि आराधना की हत्या करने के लिए आरोपी प्रिंस ने अपने अभिभावक समेत कई रिश्तेदारों की मदद भी ली थी। अभी तक जांच में यह पता चला है कि आरोपी प्रिंस ने आराधना की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि आराधना ने उसके अलावा किसी और से शादी कर ली थी।
अगर बात करें श्रद्धा हत्याकांड की तो आफताब ने श्रद्धा को इसलिए मारा क्योंकि वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। लेकिन यहां मामला उल्टा है यहां प्रिंस ने आराधना को इसलिए मारा क्योंकि वह उससे शादी करना चाहता था।
रिपोर्ट के मुताबिक आराधना आजमगढ़ जिले के इशाकपुर गांव की रहने वाली है। जांच में यह भी पता चला है कि आराधना और प्रिंस पहले से ही रिलेशन में थे। लेकिन इस साल आराधना की किसी और से शादी हो गई थी जिस बात पर गुस्साई प्रिंस ने उसकी हत्या कर दी