BREAKING उत्तर प्रदेश

मोदी का अखिलेश पर निशाना, कहा सुरक्षित सीट भी हाथ से अब निकल रही

Spread the love
127 Views

पीएम नरेंद्र मोदी की अपनी अलग शैली है, लोगों को बांध कर रखने की कला और विपक्ष पर हमला करने का तरीका भी। उन्नाव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर यह कहते हुए सीधा निशाना लगाया कि जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वह भी हाथ से निकल रही है। जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, अपमानित कर पार्टी पर कब्जा किया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी कि मेरी सीट बचाइए।

पीएम मोदी ने कहा कि इन घोर परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। तब माफिया ही सरकार चलाते थे। प्रशासन को भी सीधा आदेश देते थे – न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहेंगे, वही सही। लेकिन अब सब बदल गया है। यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है-  2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएंगे। यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे। ये परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं। ये सोचते हैं कि जो ये कहेंगे जनता वही करेगी, लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो बीजेपी ही, आएंगे तो योगी ही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *