पिस्टल लगाकर दरोगा पुलिस चौकी में भी करता था दुष्कर्म, जांच बैठी
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

पिस्टल लगाकर दरोगा पुलिस चौकी में भी करता था दुष्कर्म, जांच बैठी

Spread the love
121 Views
ठुमके लगाकर सपना चौधरी के गानों पर वर्दी की गरिमा कर चुका है तार तार
बर्थडे पार्टी में दो दरोगाओं ने खूब लगाये थे ठुमके, बिना वर्दी वाले ने दिया सहयोग
दरोगा पर महिला ने लगाये पिस्टल रखकर दुष्कर्म के आरोप
शहर के तमाम होटलों के नाम भी शिकायती पत्र में दिये गये
दरोगा पर पुलिस चौकी में भी दुष्कर्म के लगाये आरोप
दरोगा के कहने पर लिखा दी थी रिपोर्टर के खिलाफ रिपोर्ट
पुलिस कप्तान ने जांच बैठा शुरू की वैधानिक कार्यवाही
  कर्मचारियों की रंगीन मिजाजी से कलंकित होती वर्दी 
मेरठ। खबर 2020 की है। एक अखबार ने प्रमुखता से एक खबर प्रकाशित की….यूपी पुलिस के दो दरोगाओं की करतूत, रंगीन मिजाजी में भूल गये वर्दी की मर्यादा..नीचे डिटेल दिया गया था जिसमें दरोगा को दो लड़कियों के बीच ठुमके लगाते दिखाया गया था। एक दरोगा  बिना वर्दी के नशे में लगाये जा रहे डुमको में सहयोग देता नजर आ रहा था। इस आशय की वीडियो भी खूब वायरल हुई। इस पर युवती ने मेरठ के ब्रहमपुरी थाने में रिपोर्ट समेत कुछ लोगों के खिलाफ इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करा दी कि उसके मोबाइल से डेटा चुरा कर यह वीडियो वायरल किया गया है। दरोगा अरुण कुमार उसकी बेटी की बर्थडे पार्टी में पारिवारिक सदस्य के नाते आये थे। अब इस घटनाक्रम का सनसनीखेज मोड़।..  आज उस महिला ने पुलिस कप्तान के समक्ष पेश होकर दरोगा पर सनसनीखेज आरोप लगा दिया है। आरोप है उसके साथ पिछले कुछ सालों से पिस्तौल कनपटी पर लगा कर अथवा चरस घर में रखकर सभी को अंदर कर देने की धमकी देकर लगातार बलाक्तार किया गया है। पुलिस कप्तान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच गठित कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
(विस्तार से यह भी देखिये- https://www.youtube.com/watch?v=6le6JBL-BUs
कभी वर्दी औऱ नशे में सपना चौधरी के गाने पर महिलाओं के बीच ठुमके लगाकर वर्दी को तार तार करने वाले दरोगा अरूण कुमार पर अब यह गंभीर आरोप लगा है।  अरूण कुमार उस वक्त थाना ब्रहमपुरी मेरठ की शापिक्स माल पुलिस चौकी पर तैनात था, अब हस्तिनापुर में भद्रकाली चौकी पर। पहले वह वीडियो देखिये जिसके बाद अरूण कुमार ने वर्दी को शर्मसार कर दिया था। आज महिला ने पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी से संपूर्ण घटनाक्रम का हवाला देते हुए दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। इसके अलावा महिला ने यह भी कहा कि पूर्व में दरोगा के कहने पर ही उसने अखबार के रिपोर्टर व अन्य के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
#sspmeerut
#chowkimeinrape

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *