भाजपा का झंडा लगी कार में नाबालिग से रेप, युवक गिरफ्तार
187 Views
भाजपा की सत्ता आई तो हर गाड़ी पर रौब गालिब करने के लिये भाजपा का ही झंडा लहरा रहा है। मेरठ में ताईक्वांडो व जूड़ो सीखने जाने वाली नाबालिक के साथ सिखाने वाले ने रेप किया। कार में उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसकी गाड़ी पर भाजपा के झंडे के साथ ही भाजपा व वीआईपी का स्टीकर लगा हुआ है। इसके अलावा रौब गालिब करने के लिये कार पर महानगर अध्यक्ष गौ रक्षा सेवा समिति भी बड़ा बडा लिखा हुआ है। घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने आऱोपी युवक पुलकित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कप्तान का कहना है कि जांच पड़ताल में आरोपी युवक का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं पाया गया है। जांच जारी है।