कल मथुरा में एक दरोगा ने किया कलेक्ट्रेट में तांडव, पुलिसकर्मी के जड़ा थप्पड़, एसएसपी ने किया निलंबित ।।
BREAKING देश-विदेश मेरठ आस-पास

कल मथुरा में एक दरोगा ने किया कलेक्ट्रेट में तांडव, पुलिसकर्मी के जड़ा थप्पड़, एसएसपी ने किया निलंबित ।।

62 Views

शुक्रवार दोपहर शस्त्र का लाइसेंस का रिनुअल कराने पहुंचे पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने शराब के नशे में जमकर कलेक्ट्रेट परिसर में असलाह कार्यालय में जमकर ताडंव किया और वहां रखे अस्त्र-शस्त्रों पर तोड़फोड़ करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। मामला बढ़ता देख जब सहयोगी पुलिसकर्मी उसे मेडीकल के लिए ले जाने लगे तो उसने पुलिसकर्मी के गाल पर थप्पड़ जड़ डाला। इस मामले में एसएसपी ने आरोपित दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । पुलिस लाइन में तैनात प्रवीण कुमार नामक दरोगा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित असलहा बाबू कार्यालय में अपने शस्त्र का लाइसेंस का रिनुअल कराने के लिए आया था। इसी दौरान उसका कार्यालय में मौजूद कर्मचारी से वाद-विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दरोगा प्रवीण कुमार गुस्से में आकर बेकाबू हो गया। उसने कार्यालय में रखे उपकरणों को तोड़-फोड़ डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। हमलावर दरोगा का कहना था कि वह अपने शस्त्र लाइसेंस के रिनुअल के लिए पिछले कई महीने से चक्कर काट रहा है, लेकिन शस्त्र विभाग में तैनात कर्मचारी उसे लगातार टालते चले आ रहे हैं। उसके उपरांत नशे में दरोगा ने ना सिर्फ शस्त्र कार्यालय में तांडव मचाया बल्कि कार्यालय के बाहर शराब के नशे में बेसुध होकर वह जमीन पर लौटता नजर आया। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची पुलिस उसे मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रही थी तभी शराबी दरोगा ने साथ आए पुलिसकर्मी सुनील कुमार जोशी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *