सरधना: क्षेत्रीय पंचायत निधि से खेड़ा में 8.90 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का हुआ लोकार्पण
- करीब 15 बीद्या ग्राम पंचायत की भूमि पर प्रमुख निधि से हुआ निर्माण
- ब्लॉक प्रमुख सिमरन ठाकुर ने फीता काटकर किया शुभारंभ
- 400 मीटर ट्रैक व चेंजिग कक्ष का खिलाड़ियों ने उठाया लुप्त
- प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों व युवाओं के उज्जवल भविष्य की कि कामना
सरधना के खेड़ा गांव में आज दोपहर ब्लॉक प्रमुख व भाजपा पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम ने संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत की 15 बीद्या भूमि पर प्रमुख निधि से ग्रामीणों को मिनी स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इससे युवाओं को भर्ती की तैयारी करने में हो रही दिक्कतो से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं युवाओं ने खुलकर ब्लाक प्रमुख व पूर्व विधायक की तारीफ की है।
भाजपा पूर्व विधायक ठा. ठाकुर संगीत सोम की पत्नी सिमरन ठाकुर सरधना ब्लॉक प्रमुख है। आज दोपहर उन्होंने ग्राम प्रधान वंदना के अनुमोदन पर खेलकूद में रूची रखने वाले खिलाड़ियों व ग्रामीणों की मांग पर खेड़ा में स्थित ग्राम पंचायत की 15 बीद्या भूमि पर मिनी स्टेडियम की सौगात दी है। इसके साथ उन्होंने आज 400 मीटर ट्रैक व नवनिर्मात चेंजिंग कक्ष का शुभारंभ कर लोकार्पण किया है।
उनके इस प्रयासों से युवाओं में खुशी की लाहर दौड़ गई और युवाओं ने पूर्व विधायक व ब्लॉक प्रमुख का आभार व्यक्त किया। इस दौरान नवनिर्मित ट्रैक पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही विजेता युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी गोपाल गोयल, जेई नरेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत सुनील कुमार समेत काफी संख्या में आसपास के ग्राम प्रधान, ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।