भाजपा सांसद को पति बताने वाली अपर्णा के खिलाफ रवि किशन की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर

भाजपा सांसद को पति बताने वाली अपर्णा के खिलाफ रवि किशन की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

12,270 Views

भाजपा सांसद रवि किशन को अपना पति  बताने वाली महिला न्याय की गुहार लगाते हुए दर दर भटक रही है। इस बीच, सांसद रवि की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में अपर्णा ठाकुर,उनके पति,बेटी व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। प्रीति शुक्ला का कहना है कि  1 साल पहले भी इस महिला के खिलाफ मुंबई पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी। आरोपी महिला का अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है। उसने पहले भी रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। प्रीति शुक्ला के मुताबिक इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के नेता विवेक और एक यूट्यूबर खुर्शीद खान का हाथ है। दिलचस्प बात यह है कि दो महिलाओं के बीच घिरे भाजपा सांसद रवि किशन इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।

दरअसल, 15 अप्रैल को लखनऊ में अपर्णा ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि सांसद रवि किशन उसके पति हैं। दोनों की एक बेटी भी है। लेकिन, अब रवि किशन उनसे कोई रिश्ता नहीं रखते। उनकी शादी रवि किशन से 1996 में मुंबई में हुई थी। अपर्णा का यह भी कहना है कि इस शादी में परिवार और दोस्त भी शामिल हुए थे। सभी के सामने रवि किशन ने मंगल सूत्र पहना और सिंदूर लगाकर शादी की थी। अपर्णा ने यह आरोप भी लगाया कि जब वह बडे स्टार बन गये हैं तो उन्हें व बच्ची को छोड़ दिया है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिये अब वह कोर्ट का सहारा भी लेंगी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर्णा के संग उनकी बेटी भी मौजूद थी। अपर्णा ने रवि किशन के साथ की कई तस्वीर भी साझा की थी।

इस मामले का एक पहलू यह भी रहा कि जहां रवि किशन ने चुप्पी की चादर ओढ़ ली है वहीं उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला ने 16 अप्रैल की देर रात हजरतगंज थाने में महिला समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करा दिया है। इनमें अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर, राजेश सोनी, सालशीनोवा सोनी, सौनक सोनी, सपा के मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय, यूट्यूबर खुर्शीद खान शामिल हैं।

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई निवासी अपर्णा ठाकुर  35 साल से शादीशुदा है। अपर्णा के पति का नाम राजेश सोनी है। जिसकी उम्र 58 साल है। अपर्णा की बेटी सालशीनोवा (27) और बेटा सौनक सोनी (25) है। अपर्णा का अंडरवर्ल्ड से गहरा संबंध है। अपर्णा ने पहले भी धमकाते हुए 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर कहा था कि वह उनके पति को रेप के झूठे केस में फंसा देंगी ।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *