शिक्षाविद् व उद्योगपति राजेश दीवान के पक्ष में उतरा पंजाबी समाज,टिकट की मांग
मेरठ मेरठ आस-पास

शिक्षाविद् व उद्योगपति राजेश दीवान के पक्ष में उतरा पंजाबी समाज,टिकट की मांग

178 Views
  •  चुनावी माहौल में मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर दावेदारी
  • पचास साल से पंजाबी समाज जुड़ा है भाजपा से
  • शिक्षाविद व उद्योगपति राजेश दीवान को टिकट देने की वकालत
  • ढाई लाख मतदाता है मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर
  • समाजसेवा से भी जुड़े हैं राजेश दीवान 
  • कोरोना काल में लाखों रुपये की पहुंचाई थी मदद

चुनावी माहौल में मेरठ के पंजाबियों के संगठन संयुक्त पंजाबी संघ ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के टिकट पर भाजपा नेतृत्व के सामने दावेदारी ठोक दी।  संघ ने भाजपा नेतृत्व ने शिक्षाविद व उद्योगपति राजेश दीवान को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग की है। पंजाबी समुदाय के नेतृत्व ने कहा कि पंजाबी समाज पिछले पचास सालों से भाजपा से जुड़ा हुआ है, और आगे भी जुड़ा रहेगा। लेकिन अब लोकसभा क्षेत्र में  ढाई लाख की आबादी वाले इस समुदाय को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

संघ ने यह भी कहा है कि राजेश दीवान को टिकट न मिलने की स्थिति में वह किसी ओर राजनीतिक दल को सपोर्ट नहीं करेंगे लेकिन नोटा का विकल्प वे खुला रखेंगे। संयुक्त पंजाबी संघ के पदाधिकारी आज बाईस बी में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। इस मौके पर हुए समारोह में पंजाबी समाज से जुड़े तमाम कद्दावर लोग वहां मौजूद रहे। और सभी ने राजेश दीवान को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट देने की पूरजोर वकालत की।

विस्तार से देखिये 👇

https://youtu.be/9kk-RnSdFno

@Rajesh_Dewan_

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *