छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, विपक्ष ने बताया ढोंग
सिंधुदुर्ग में लगाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूट कर गिर गयी और इसके साथ ही भाजपा विपक्ष के निशाने पर गई। भ्रष्टाचार के खुलकर आरोप लगे। आज संजय राउत ने प्रतिमा टूट कर गिरने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि रविवार से सरकार को जूते मारो आंदोलन शुरू किया जायेगा। इस बीच, आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे थे। पालघर के सिडको ग्राउंड में 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले पर माफी मांगी। सिंधुदुर्ग में लगाई गई यह प्रतिमा 26 अगस्त को गिरकर टूट गई थी।
प्रतिमा टूटने पर पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी से मांगी माफी #First https://t.co/GhfaappBRf https://t.co/iQJxmtkedH via @YouTube , #pmmodi, #chatrapatishivajimaharaj
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) August 30, 2024
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज उनके और उनके दोस्तों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं। हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक महाराजा नहीं हैं। हमारे लिए वे पूजनीय हैं। आज वह छत्रपति शिवाजी महाराज के सामने नतमस्तक हैं और उनसे क्षमा मांगते हैं।
बता दें कि मोदी से पहले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके हैं। PM के कार्यक्रम से पहले मुंबई में मूर्ति गिरने को लेकर विपक्ष के नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को नजरबंद भी किया है।
उधर, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘महाराष्ट्र की जनता और विपक्ष के घोर विरोध ने आज नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। लेकिन ये माफी नहीं ढोंग है। अगर मोदी वाकई में अपने इस अक्ष्म्य पाप के लिए माफी मांग रहे हैं, तो वे महाराष्ट्र के CM और डिप्टी CM को अपने पद से हटाएं। साथ ही इस प्रोजेक्ट में जिन लोगों की संलिप्तता थी, उनपर कड़ी कार्रवाई करें। राजे का ये अपमान महाराष्ट्र न भूलेगा, न माफ करेगा।’
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/