असम में गैंग रेप का आरोपी डूबा या डुबा दिया ? मौत के बाद उठे सवाल
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

असम में गैंग रेप का आरोपी डूबा या डुबा दिया ? मौत के बाद उठे सवाल

154 Views

गैंगरेप के मुख्य आरोपी तफाजुल इस्लाम की सुबह तड़के तालाब में डूबने से मौत हो गयी। वह डूब गया अथवा पुलिस कस्टडी में डूबा दिया गया इन तमाम सवालों को लेकर असम में खूब चर्चा हैं। इन सब सवालों के बीच असम की जनता खुश है कि जिस तरह तफाजुल इस्लाम की मौत हुई वह इस तरह के कांड को अंजाम देने वालों के लिये कड़ा संदेश है। यह संदेश तब मिला है जबकि एक दिन पूर्व ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा ने कहा था कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।

तफाजुल इस्लाम की मौत के बाद उसके क्षेत्र के लोगों ने ऐलान कर दिया है कि वह न ही तो उसके जनाजे में शामिल होंगे और ही कब्रिस्तान में दफनाने के लिये जगह।

अब बात करते हैं पुलिस की थ्योरी की। आज सुबह करीब चार बजे पुलिस तफाजुल इस्लाम को क्राइम सीन क्रियेट करने के लिये हथकड़ी लगाकर ले गयी थी। बाद में सूचना आई कि इस्लाम ने भागने के लिये तालाब में छलांग लगा दी। उसे पकड़ने व बचाने के लिये पुलिस कर्मियों ने भी छलांग लगाई लेकिन वह देखते ही देखते गायब हो गया।

बाद में उसका शव पुलिस को बरामद हो गया। शव जिस वक्त और जिस तरह बरामद हुआ इस्लाम के हाथ में हथकड़ी उस वक्त भी लगी हुई थी। सवाल है कि हथकड़ी लगने होने के बावजूद पुलिस हिरासत से तफाजुल इस्लाम कैसे भाग निकलने में सफल रहा। एक सवाल यह भी कि इतनी सुबह उसे क्यों ले जाया जा रहा था और पुलिस की सतर्कता कहां धरी थी।

अब बात असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की। उन्होंने गैंग रेप की इस घटना के बाद बीते दिवस ही इंसाफ का भरोसा देते हुए कहा था कि किसी भी आरोपी को बख्शेंगे नहीं।  वहीं, आज सीएम ने इस मामले में कहा कि एएक आरोपी ने भागने की कोशिश की और वह तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

उधर, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस्लाम की मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उसके जीवित रहने से कई राजनीतिक लोगों को नुकसान पहुंच सकता था,इसी कारण संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *