कचहरी के बाहर ही युगल को परिजनों व पुलिस ने दबोचा,हंगामा
उत्तर प्रदेश मेरठ

कचहरी के बाहर ही युगल को परिजनों व पुलिस ने दबोचा,हंगामा

298 Views

मेरठ कचहरी के बाहर आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब परिजनों व पुलिस ने एक युगल को धर दबोचा। आरोप है कि ये दोनों ही कोर्ट मैरिज के इरादे से वहां पहुंचे थे लेकिन परिजनों को इसकी पहले ही सूचना मिल गयी थी। उन्होंने इस युवक के खिलाफ अपनी नवविवाहित बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व में ही रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। अंबेडकर चौराहे के पास यहां युवती व युवक को पकड़ने के लिये दौरान काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

हाल ही में 16 अगस्त को जागृति विहार निवासी ने मेडिकल कालेज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी की शादी 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी से पूर्व जैदी फार्म सोसायटी निवासी आसिफ उससे जबरन शादी करने व धर्म परिवर्तन करने की धमकी देता था। शादी न करने पर जान से मारने की धमकी वह देता था।

रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद युवती अपने मायके आई हुई थी, तभी मौका पाकर आसिफ 15 अगस्त की शाम चार बजे उसे डरा धमका कर अपने साथ ले गया। पिता ने रिपोर्ट में यह आशंका भी जताई कि आसिफ धर्म परिवर्तन अथवा उसकी हत्या कर सकता है।

आज शनिवार को आसिफ युवती को लेकर कचहरी पहुंचा था। अंबेडकर प्रतिमा के पास  पूर्व की सूचना के आधार पर परिजनों व पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। यहां दोनों को ही एक दूसरे से अलग करने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। युवती बराबर यह चिल्लाती नजर आई कि मेरी बात तो सुनो।

बाद में पुलिस दोनों को ही सिविल लाइन थाने ले गई। सीओ सिविल लाइंस का कहना है कि युवक पर पहले से युवती के परिजनों के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। उसी के आधार पर सूचना मिली कि उक्त युवक कचहरी में आ रहा है जहां से पुलिस उसे लेकर आई है। मामले की जांच की जा रही है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *