खरखौदा का डबल मर्डर- संबंधों का खुलासा व शादी न करने की धमकी पर की गई दोनों युवकों की हत्या
BREAKING मेरठ आस-पास

खरखौदा का डबल मर्डर- संबंधों का खुलासा व शादी न करने की धमकी पर की गई दोनों युवकों की हत्या

169 Views
  • युवती बनकर नृत्य करना पड़ा भारी
  • पहले बातचीत हुई फिर हो गये संबंध
  • एक की शादी तय होने पर मोंटी व मनोज कर रहे थे विरोध
  • शादी कैसिंल न की तो वीडियो वायरल करने की दी धमकी
  • परेशान होकर दोनों युवकों ने दोनों की हत्या कर डाली-पुलिस
मेरठ खरखौदा थाना क्षेत्र के बाग में दो युवकों के शव बरामद होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि मारे गये युवकों से उनके संबंध हो गये थे। मारे गये युवक युवती के वेश में नृत्य करते थे, इसी दौरान हत्यारोपियों की उनसे शुरू में पहचान हुई जो बाद में संबंध में तब्दील हो गयी। एक युवक की शादी तय होने पर मारा गया मोंटी उसका विरोध कर रहा था, आरोप है कि साथ ही उसने उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देना भी शुरू कर दिया था। बदनामी के डर से उन्होंने दोनों को आम के बाग में बुलाया और गला दबा कर हत्या कर दी। गिरफ्तार लोगों में अंकुश पुत्र रंजीत निवासी ग्राम कैली और नवीन पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम कैली शामिल हैं।
दरअसल, बुधवार की शाम खरखौदा थाना क्षेत्र के एक बाग से दो युवकों के शव बरामद हुए थे। बाद में उनकी पहचान मनोज पुत्र नरेश ग्राम बिजौली और मोंटी पुत्र तिलक निवासी नरहेड़ा के रूप में हुई थी। पुलिस द्वारा कराये गये पोस्टमार्टम में दोनों के मरने की वजह गला दबाने व दम घुटने से होना पाया गया है। मृतक के पास से बरामद मोबाइल से उनकी शिनाक्त हुई थी और यह भी पता चल गया था कि हत्या के केंद्र में कौन हैं। आज मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने हत्याभियुक्तों के हवाले से जो खुलासा किया है वह निश्चित रूप से चौंकाने वाला है।
विस्तार से देखने के लिये लिंक दबायें 👇

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *