खरखौदा में बाग में दो युवकों की हत्या कर शव फेंके
BREAKING मेरठ आस-पास

खरखौदा में बाग में दो युवकों की हत्या कर शव फेंके

392 Views

खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित एक आम के बाग में दो युवकों के शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गई। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर आसपास के गावों में उनकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पाया गया कि एक युवक ग्राम बिजौली जबकि दूसरा नरहेड़ा का रहना वाला था।  पुलिस जांच कर रही है कि किन परिस्थतियों में उन्हें यहां मार कर डाला गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। दोनों की ही गला दबा कर हत्या की गई है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण भी पहुंच गये हैं।

ये दोनों शव गांव पांची के निकट केली रोड पर गाजियाबाद माखनपुर निवासी राजू त्यागी के आम के बाग से  बरामद हुए हैं। इनके पास से मोबाइल व बेल्ट भी बरामद हुई जिसके बाद ही यह पता चल गया कि मारे गये युवक कौन हैं। करीब पांच घंटे पूर्व दोनों की हत्या कर शव यहां डाले गये थे।

इस बारे में मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने यह जानकारी दी 👇

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *