एफआर लगाने की एवज में बीस हजार रिश्वत लेते दरोगा आशुतोष गिरफ्तार
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

एफआर लगाने की एवज में बीस हजार रिश्वत लेते दरोगा आशुतोष गिरफ्तार

576 Views

यूपी के पुलिस महकमे में आजकल क्या चल रहा है इसका उदाहरण मात्र है मेरठ का सरूरपुर थाना और उसके अंतर्गत खिवाई चौकी के इंचार्ज का बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो जाना। एक मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में दरोगा आशुतोष ने बीस हजार रुपये की डिमांड की थी। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने आज दरोगा आशुतोष को बीस हजार रूपये समेत रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जिस व्यक्ति से एफआर लगाने की एवज में अंडर ट्रेनी दरोगा आशुतोष ने बीस हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी उसका नाम मकबूल है। दरअसल, मकबूल के मुताबिक उसका साला किसी लड़की को लेकर कहीं चला गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मकबूल का नाम भी रिपोर्ट में दर्ज कर दिया था। मामला निपटाने के लिये उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग संबंधित पक्ष द्वारा की गई। दबाव डाल कर मकबूल से डेढ़ लाख रुपये वसूल भी लिये गये।

बाद में कुछ पैसा मकबूल को वापस कर दिया गया लेकिन बाकी पैसा नहीं लौटाया गया। इस पर मकबूल ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। इसको लेकर लगातार वह शिकायत कर रहा था।  11 जून के आसपास उन लोगों  मारपीट कर दी। इसी मामले में एफआर लगाने के लिए दरोगा आशुतोष ने 20हजार रुपए मांगे थे।

परेशान होकर मकबूल ने  दरोगा आशुतोष के खिलाफ एंटी करप्शन विभाग में इसकी शिकायत की। टीम ने आज दरोगा को रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। आशुतोष 558/2 पूरननगर थाना कोतवाली जिला उन्नाव का रहने वाला है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *