यूपी बोर्ड परीक्षा 22 से, नकलविहीन बनाने की व्यापक तैयारी, डीएम के सख्त आदेश
मेरठ आस-पास

यूपी बोर्ड परीक्षा 22 से, नकलविहीन बनाने की व्यापक तैयारी, डीएम के सख्त आदेश

144 Views
–  मेरठ जिलाधिकारी ने की बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा
– 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड की परीक्षा
 -9 मार्च तक चलने वाली परीक्षा की व्यापक तैयारी
– परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल आदि प्रतिबंधित रहेगा-एसएसपी
 -सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट कहा कि 22 फरवरी से 09 मार्च तक होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से सम्पन्न करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि नकल के विरूद्ध सख्त रूख अपनाया जाये तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा से संबंधित अन्य तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी सोमवार को  चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इसमें परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट बुलाए गये थे। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य नकल सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाये।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक में भाग लेते केंद्र व्यवस्थापक व अन्य।  फोटो फर्स्ट बाइट.टी
बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक में भाग लेते केंद्र व्यवस्थापक व अन्य। फोटो फर्स्ट बाइट.टी
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने जानकारी दी कि 22 फरवरी से 09 मार्च माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा होगी, जिसमें जनपद मेरठ में 81895 परीक्षार्थी 102 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपद में 09 जोनल, 21 सैक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एक बाहरी मजिस्ट्रेट होगा। हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 41830 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 40065 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 81895 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर, एसीएम महेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *