दीपक कुमार यूपी के गृह सचिव बनाये गये
संजय प्रसाद को गृह सचिव पद से हटाने के बाद यह दायित्व दीपक कुमार को दिया गया है। योगी सरकार द्वारा भेजे गये तीन नामों में से दीपक कुमार के नाम पर चुनाव आयोग ने अपनी सहमति की मोहर लगा दी है। आयोग ने संजय प्रसाद समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री से जुड़े गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में ही दीपक कुमार यूपी के नये गृह सचिव बनाये गये हैं।
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने तीन आईएएस मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। इनमें से दीपक के नाम पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी। वह मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। 1990 बैच के IAS अफसर दीपक के पास मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा का चार्ज है। वह जालौन, गौतमबुद्धनगर, अयोध्या, कानपुर समेत कई जिलों के डीएम भी रह चुके हैं।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/