चुनाव प्रचार में तड़का लगाने 20 को मेरठ आयेंगे अखिलेश यादव
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

चुनाव प्रचार में तड़का लगाने 20 को मेरठ आयेंगे अखिलेश यादव

Apr 17, 2024
6,108 Views
  • मुस्लिमों के साथ ही दलितों को साधने की होगी कोशिश
  • दलित बाहुल्य इलाके में रखी गई है चुनावी सभा
  • सुनीता वर्मा को मुस्लिम व दलितों के वोटों का सहारा
  • याकूब कुरैशी ने एंट्री कर योगेश की पेशानी पर बल डाले
  • याकूब कुरैशी कर रहे हैं बसपा प्रत्याशी की पैरवी

सपा गठबंधन के चुनाव प्रचार में तड़का लगाने के लिये 20 अप्रैल को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव मेरठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस चुनावी सभा के माध्यम से अखिलेश यादव मुस्लिमों के साथ ही दलित वोटों को भी सपा प्रत्याशी की तरफ रूख करने के लिये प्रेरित करेंगे। ये सभा लोहियानगर थाना क्षेत्र गांव मौजा शाकरपुर,हाजीपुर हापुड़ रोड पर रखी गई है। यह इलाका दलित बाहुल्य क्षेत्र है।

मौजूदा राजनीतिक समीकरण पर यदि नजर डाली जाये तो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा की जीत का दारोमदार मुस्लिम वोटों पर आधार है। अभी तक सपा प्रत्याशी यह मान कर चल रही थी कि दलितों के साथ मुस्लिम वोट भी उन्हें मिलने जा रहा है। इसके पीछे तर्क यही है कि मुस्लिम वोटों का रूझान सपा की तरफ ही नजर आता रहा है। लेकिन तेजी से बदले राजनीतिक समीकरण में याकूब कुरैशी की एंट्री ने सपा व योगेश वर्मा की पेशानी पर बल डाल दिये हैं। याकूब कुरैशी ने न सिर्फ बसपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा की  बल्कि योगेश वर्मा पर पैसों के लेनदेन को लेकर गंभीर आरोप चस्पा कर दिये। याकूब कुरैशी का कहना है कि योगेश की पत्नी सुनीता वर्मा के महापौर चुनाव में उन्होंने पचास लाख रुपये लगाया था। इस चुनाव के बाद योगेश उनसे पच्चीस  लाख और ले गया जो बाद में लौटाये नहीं। हालांकि इन आरोपों को योगेश वर्मा से सिरे से नकार दिया है।

योगेश का यह भी कहना है कि भाजपा ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराने के लिये उन लोगों को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है जो अपने घरों में कैद थे। यह सीधा का इशारा याकूब कुरैशी की ओर था। राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कड़े कदमों के बाद याकूब कुरैशी ने स्वयं को घर की चाहरदीवारी में कैद कर लिया था लेकिन चुनाव से पहले एकाएक उन्होंने धमाकेदार एंट्री कर डाली।

उधर, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 अप्रैल को मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। वह दोपहर 12 बजे निजी हेलिकॉप्टर से लोहियानगर में जनसभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां वह एक घंटा जनसभा को संबोधित कर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के लिए वोट मांगेंगे। यहां के बाद वह हेलिकॉप्टर से अमरोहा जाएंगे। 20 अप्रैल को अमरोहा के मालीखेड़ा गांव हुसैनपुर दिदौली में इंडिया गठबंधन की पहली संयुक्त चुनावी जनसभा है। इसमें कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी भी आएंगे।  यूपी लोकसभा चुनाव में दोनों दलों की यह पहली संयुक्त रैली होगी।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी ने पदाधिकारियों की आपसी खींचतान के चलते यहां से भानु प्रताप सिंह को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के लिये प्रत्याशी बनाया था। इसका विरोध हुआ और सरधना विधायक अतुल  प्रधान टिकट लाने में कामयाब हो गये। उन्होंने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था लेकिन नामांकन के आखिर दिन ही उनका टिकट काट कर योगेश वर्मा की धर्मपत्नी सुनीता वर्मा को पार्टी ने टिकट दे दिया था।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *