आदित्यनाथ योगी भी हैं और बेहतर राजा भी-अरुण गोविल
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

आदित्यनाथ योगी भी हैं और बेहतर राजा भी-अरुण गोविल

96 Views
  • चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
  • आदित्यनाथ योगी भी हैं और बेहतर राजा भी-अरुण गोविल
  • पहले अयोध्या जाकर मन दुखी होता था,अब प्रफुल्लित- अरुण
  • यकीन नहीं था कि हम राम लला व मंदिर देख भी पायेंगे
  • मेरठ काफी बदल गया है,पहचानना भी हुआ मुश्किल
  • विकास का सारा दारोमदार योगी को जाता है-गोविल 
  • योगी ने दी यूपी को बेहतर कानून व्यवस्था-धर्मेंद्र भारद्वाज

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या में जब भी पहले जाने का मौका मिलता तो मन दुखी हो जाता था। सवाल मन में कौंधता था कि वहां राम लला तो हैं ही नहीं, मंदिर भी नहीं हैं। यकीन नहीं था कि इस जीवन में हम राम लला व उनके मंदिर को देख पायेंगे। 22 जनवरी को लेकिन हमने इन पलों को देखा भी और महसूस भी किया। यह केवल पीएम मोदी व सीएम योगी की जोड़ी के चलते संभव हो पाया। इन्होंने जो बैंच मार्क स्थापित कर दिए हैं, वह सराहनीय है। मैने काफी समय पहले कहा था कि सन्यासी से बेहतर राजा कोई नहीं हो सकता, योगी आदित्यनाथ योगी भी हैं और राजा भी।

अरुण गोविल बुधवार को चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि परिवर्तन तो होता है, जो आता है वह जाता भी है.. इस वर्ष राम लला अयोध्या में पधारे और इसी वर्ष श्री राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल अपने जन्म स्थान मेरठ में पधारे।
विस्तार से देखिये 👇
इस मौके पर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि योगी कार्यकाल में यूपी की कानून व्यवस्था इतनी दुरूस्त हो चुकी है कि अपराधी अब अपराध करने से भी डरता है।  महिला व बेटियों को अब रात के अंधेरे में भी सुरक्षा का अहसास होता है, और इस कार्य को योगी आदित्यनाथ ने अंजाम दिया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *