दिल्ली पुलिस ने 100 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट साउथ दिल्ली ने करीब 100 बच्चों को ट्रेस किया जिसमें से 80 बच्चे 18 साल से कम की उम्र के हैं. ये बच्चे सिर्फ दिल्ली से ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर के राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल से ट्रेस किए गए हैं । इन बच्चों के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने इस साल एक अभियान चलाया था जिसमें गायब हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का काम दिल्ली पुलिस को सौंपा गया था और यह भी कहा गया था कि इस काम में जो भी पुलिसकर्मी ज्यादा से ज्यादा बच्चों की रिकवरी करेंगे या उनके परिजनों से मिलवाएंगे उन पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा । जिसके चलते पूरी दिल्ली में पुलिस ने सैकड़ों गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया है. हाल ही में कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने रीमा ढाका नाम की कॉन्स्टेबल को एएसआई के पद पर आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन दिया था. साउथ दिल्ली पुलिस ने 58 बच्चों को साउथ दिल्ली से रिकवर किया. वहीं, पुलिस ने हरियाणा के 6, बिहार के 6, छत्तीसगढ़ के 1, उत्तर प्रदेश के 17, मप्र के 3 और झारखंड के 1 बच्चे को मिलाकर कुल 100 बच्चों को उनके परिजनों से मिलने का काम किया है ।।
112 Views