सांई स्वीट्स पर पार्षद पुत्र व कार सवार में चले लात घूंसे
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

सांई स्वीट्स पर पार्षद पुत्र व कार सवार में चले लात घूंसे

Spread the love
131 Views
  • गंगानगर थाने के आसपास शाम ढलते ही सड़क पर छलकते हैं जाम
  • थाने से कुछ ही दूरी पर है शराब की दुकान व ठेका
  • साईं स्वीट्स पर  पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं
  • हमेशा बनी रहती है जाम की स्थिति, थाना चुप
  • थाने के सामने चलता है सब, फिर भी पुलिस को नजर नहीं आता ?
  • सांई स्वीट्स पर पार्षद पुत्र व कार सवार में चले लात घूंसे

मेरठ के गंगानगर थाने के सामने स्थित साईं स्वीट्स पर बीती रात हुई अराजकता ने एक बार फिर से थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। थाने के पास ही शराब की दुकान होने के कारण शाम ढलते ही यहं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। इसके अलावा साईं स्वीट्स पर पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण शाम के बाद सड़क पर हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं। यही कारण रहा कि रविवार की रात साइड मांगने को लेकर पार्षद गुलवीर गुर्जर के बेटे प्रिंस व अन्य कार  सवार जमकर सड़क पर ही मारपीट हुई। इस मारपीट की वीडियो भी वायरल हो गया है। साई स्वीट्स के सामने करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही लेकिन थाना सामने होने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची। देखिये मारपीट का वायरल वीडियो   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *