मेरठ तिहरे हत्याकांड में मीट कारोबारी इजलाल समेत 9 दोषी करार
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ तिहरे हत्याकांड में मीट कारोबारी इजलाल समेत 9 दोषी करार

2,135 Views
  • -37 गवाहों को पेश किया गया अदालत में 
  • -शीबा सिरोही को भी दोषी करार दिया
  • -सोलह साल बाद आया तिहरे हत्याकांड का फैसला
  • -पांच अगस्त को सुनाई जायेगी सजा
  • -तिहरे हत्याकांड में हाजी इजलाल मुख्य अभियुक्त
  • -इजलाल समेत नौ अभियुक्तों को दोषी करार दिया
  • -मीट कारोबारी इजलाल ने बचने को पैसा पानी की तरह बहाया
  • -पुलिस की प्रभावी कार्रवाई ने इजलाल को पहुंचाया सलाखों के पीछे
  • -जमानत पर बाहर आने पर गुदड़ी में मना था जश्न     

 

सोलह साल पहले मेरठ को झकझोर कर रख देने वाले तिहरे हत्याकांड में मेरठ कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने मुख्य अभियुक्त हाजी इजलाल समेत उसके नौ साथियों को इस हत्याकांड के लिये जिम्मेदार मनाते हुए दोषी करार दे दिया है। इन अभियुक्त को क्या सजा दी जायेगी यह पांच अगस्त को घोषित किया जायेगा।दरअसल, सोलह साल पहले 23 मई 2008 को बालैनी नदी के किनारे कार से तीन युवकों के क्षतविक्षत शव बरामद किये गये थे। इन तीनों को बदमाश लोगों के आ जाने के कारण कार समेत छोड़कर भाग खड़े हुए थे। बाद में तीनों की शिनाख्त सुनील ढाका (27) निवासी जागृति विहार मेरठ, पुनीत गिरि (22) निवासी परीक्षितगढ़ रोड मेरठ और सुधीर उज्जवल (23) निवासी गांव सिरसली, बागपत के रूप में हुई थी।

कोर्ट द्वारा इस पर फैसला बुधवार को दिया जाना था लेकिन एसएसपी ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर फोर्स की व्यस्तता के चलते एक दिन स्थगित करने का कोर्ट से आग्रह किया था। इस पर आज यह फैसला सुनाया गया।

उल्लेखनीय है कि हाजी इजलाल मेरठ जिला कारागार में जरूर बंद था लेकिन जेल के भीतर उसकी अय्याशी और ऐश ओ आराम में पैसे के बल पर कभी कोई कमी नहीं आई। कुछ समय पूर्व ही हाईकोर्ट का यह आदेश आया था कि 12 साल से अधिक समय से जेल में बंद लोगों को जमानत दी जाये। इसे आधार बनाते हुए ही हाजी इजलाल ने दो माह पूर्व जमानत के लिये हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। बीते साल फरवरी माह में हाईकोर्ट ने इजलाल को जमानत दे दी थी। मृतक सुनील ढाका के भाई अनिल ढाका का कहना था कि वर्ष 2008 से वह लगातार इजलाल और उसके परिवार को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं। वह इसके खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे।

विस्तार से देखिये 👇

इस हत्याकांड में सह अभियुक्तों में परवेज, अफजाल ,मेहराज, इसरार ,कल्लू उर्फ कलुआ उर्फ अब्दुल रहमान ,देवेंद्र आहूजा उर्फ़ मन्नू ड्राइवर, वसीम, बदरुद्दीन ,रिजवान ,शम्मी ,माजिद, इजहार शामिल हैं। इनमें माजिद कि कुछ समय पहले हार्ट अटैक के चलते मौत हो चुकी है। हाजी इजलाल पैरोल पर बाहर है जबकि सात अन्य अभी जेल में बंद हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *