भाजपा नेता की बर्थडे पार्टी में आये हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ा, कार्यकर्ताओं ने छुड़ाकर भगाया
कानपुर। सरकार चाहे किसी की भी हो लेकिन राजनीतिज्ञों व कुख्यात बदमाशों की दोस्ती हमेशा बनी रहती है। कानपुर में एक भाजपा नेता की जन्मदिन पार्टी में आये हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पकड़ लिया तो कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के कब्जे से छुड़ा कर भगा दिया। यह घटना देश के उस राज्य में हुई हैं जहां के सीएम योगी आदित्यनाथ की बदमाशों पर अंंकुश लगाने की स्पष्ट नीति है।
ताजा मामला कानपुर के नौबस्ता थाना चैत्र के उस्मानपुर का है। यहां भाजपा दक्षिण जिला मंत्री नारायण सिंह के बर्थडे पार्टी में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह शामिल होने के लिये पहुंचा था। पुलिस ने उसे पकड़ कर जीप में बैठा लिया लेकिन भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए हिस्ट्रीशीटर को न सिर्फ पुलिस से छुड़ा लिया बल्कि उसे वहां से भगा भी दिया। मनोज सिंह (33) का लंबा अपराधिक इतिहास है। वह हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित है। कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हरी ने बताया कि मनोज सिंह हमीरपुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता की जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने आया था। सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी मनोज को पकड़कर पुलिस जीप में ले जाने लगी। तभी अचानक आठ लोग वहां पहुंचे और पुलिस जीप का घेराव कर अपराधी को लेकर वहां से लेकर फरार हो गए। वीडियो फुटेज के जरिए आठों लोगों की पहचान कर ली गई है और इस मामले में नौबस्ता पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया हैं।