ग्रेटर नोएडा में घर के बाहर वकील की गोली मारकर हत्या, आधुनिक हथियार का इस्तेमाल ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश देश-विदेश

ग्रेटर नोएडा में घर के बाहर वकील की गोली मारकर हत्या, आधुनिक हथियार का इस्तेमाल ।।

86 Views

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वकील की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हमला किया था. वकील को गोली मारने के बाद हमलावर बदमाश मौके से फरार हो गए. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है । हत्या की यह वारदात बीटा-2 थाना क्षेत्र की है. जहां सेक्टर- 36 में एडवोकेट फतह मोहम्मद खान को उनके घर के बाहर बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर घटना को अंजाम दिया. वकील को गोली मारकर बाइक सवार बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.वकील की हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता फतह मोहम्मद खान पर आधुनिक हथियार से फायरिंग की गई. अधिवक्ता को तीन गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.डीसीपी राजेश के मुताबिक फतह मोहम्मद खान अपने मुवक्किल से मिलने आए थे. जब वे वापस लौटे तो एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया. जो उनका पीछा करते हुए वहां आया था. इस हत्याकांड के पीछे किसी संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी मिली है. अब हर एंगल से इस हत्याकांड की जांच की जा रही है.पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वकील फतह मोहम्मद खान की हत्या के पीछे कहीं इसके अलावा भी कोई और तो विवाद तो नहीं है. इसीलिए गहराई से मामले की जांच की जा रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *