मुज़फ्फरनगर में नगरपालिका की हाउस-वाटर टैक्स में बढ़ोतरी से क्रांति सेना नाराज, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन ।।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से हाउस टैक्स व वाटर टैक्स में बढ़ोतरी करने से नाराज होकर शुक्रवार को क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्रांति सेना कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। क्रांति सेना के वरिष्ठ नेता ललित मोहन शर्मा, जिला प्रभारी शरद कपूर, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में आज प्रकाश चौक स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका प्रशासन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और ज्ञापन देने के लिए जैसे ही टाउनहाल के लिए रवाना हुए, तो प्रकाश चौक पर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान पुलिस के साथ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई। सिटी मजिस्ट्रेट के समझाने पर क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक ज्ञापन सौंप दिया, जिसमें पालिका प्रशासन की गलत नीतियों की निंदा की गई ।।