दिल्ली में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, दोनों यूपी के रहने वाले ।।
गांजे की तस्करी करने वाले दो युवकों को मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा से लाई गई गांजे की खेप को दिल्ली में लाकर सप्लाई करते थे। इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है । डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार मध्य जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। इसे लेकर वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम काम कर रही थी। बीते चार जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास दो लोग मादक पदार्थ लेकर आएंगे। इस जानकारी पर सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की टीम ने छापा मारकर वहां से दीन मोहम्मद और शाहरुख खान को पकड़ लिया। तलाशी में इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद हुआ ।।