जाकिर कालोनी हादसा- राजनेताओं ने दी पीड़ित परिवार के दरवाजे पर दस्तक
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

जाकिर कालोनी हादसा- राजनेताओं ने दी पीड़ित परिवार के दरवाजे पर दस्तक

3,137 Views
  • जाकिर कालोनी हादसे में दस लोगों की मौत
  • दो दिन की बरसात के चलते तीन मंजिला भवन गया था गिर
  • सोमवार को राजनेताओं का जाकिर कालोनी में रहा जमावड़ा
  • प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा -हर संभव मदद होगी
  • इमरान मसूद व डा.राजकुमार सांगवान भी पीड़ित परिवार से मिले
  • सीएम योगी के निर्देश पर प्रभारी मंत्री जाकिर कालोनी पहुंचे

मेरठ के जाकिर कालोनी में आज राजनेताओं का दिनभर जमावड़ा रहा। भाजपा के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा जाकिर कालोनी पहुंचने वालों में सहारनपुर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, बागपत से रालोद सांसद डा.राजकुमार सांगवान शामिल रहे। सभी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस तरह के मामलों के प्रति यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संवेदनशील हैं। उनके ही निर्देश पर वह यहां आये हैं। पीड़ित परिवार की जीविकाउपार्जन के साथ ही हर संभव सहायता की जायेगी। प्रभारी मंत्री वहां जिले के संपूर्ण पुलिस व प्रशासनिक अमले के साथ वहां पहुंचे थे।

दो दिन पूर्व जाकिर कालोनी में तीन मंजिला मकान बरसात के चलते गिर गया था। इसमें एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गयी है। हादसे के वक्त वहां पंद्रह लोग मौजूद थे। आज दोपहर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह जाकिर कालोनी पहुंचे थे।

इससे पूर्व कांग्रेस के सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद तमाम कांग्रेसियों के साथ वहां पहुंचे थे,

 

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *