राम लला के दर्शन को योगी ने लिया बड़ा फैसला, सभी विधायकों को न्यौता
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर लखनऊ

राम लला के दर्शन को योगी ने लिया बड़ा फैसला, सभी विधायकों को न्यौता

176 Views
अयोध्या में राम लला मंदिर के दर्शन के लिये अब सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एक साथ जायेंगे। इस आशय का फैसला आज विधानसभा सत्र को लेकर बुलाई गई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रखे गये प्रस्ताव पर सभी के सहमति जताने के बाद हुआ। दरअसल 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया था।  इसके अलावा आमंत्रण को लेकर भी खूब राजनीति हुई है।
इससे पूर्व आज यूपी में बजट सत्र की शुरुआत के पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने यूपी विधानसभा के नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दलों के विधायकों को अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद वितरित किया।  इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष  सभी विधायकों को एक साथ अयोध्या ले जाकर दर्शन कराने का प्रस्ताव रखा।  इसे सुनने के बाद अधिकांश दलों के प्रतिनिधि राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ दर्शन करने को तैयार हो गए।
दरअसल, पिछले दिनों सपा से अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह ने भी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर उनके नेतृत्व में सभी विधायकों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने का प्रस्ताव रखा था। यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार 2.0 का तीसरा बजट पेश करेंगे।
सर्वदलीय बैठक में भले ही यह फैसला सर्वसहमति से होता नजर आ रहा है लेकिन अभी भी देखना बाकी होगा कि मौजूदा 401 विधायकों में से कितने लोग राजनीति से उपर उठकर राम लला के दर्शन के लिये 12 फरवरी के बाद एक साथ जाते हैं।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *