समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड-पुष्कर
BREAKING उत्तराखंड देहरादून मुख्य ख़बर

समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड-पुष्कर

128 Views

एक लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी विशेषज्ञ समिति ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी। उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित यूसीसी विशेषज्ञ समिति ने यह  रिपोर्ट मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम को सौंपी। समिति अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मसौदा समिति के सदस्यों के साथ UCC मसौदा रिपोर्ट सौंपी है।

कल कैबिनेट बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद इसे 6 फरवरी को विधानसभा में पेश किये जाने की संभावना जताई जा रही है।  इस दौरान जस्टिस रंजना देसाई, शत्रुघन सिंह, अजय मिश्रा, सुरेखा डंगवाल, मनु गौड़ और प्रदीप कोहली कमेटी की ओर से मौजूद रहे।  रिपोर्ट मिलने के बाद  सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। हमने जो वादा किया था वह पूरा करने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा सत्र में इस ड्राफ्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *