ब्रह्मपुरी में महिला की गोली मार कर हत्या, आत्महत्या दर्शाने की कोशिश
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

ब्रह्मपुरी में महिला की गोली मार कर हत्या, आत्महत्या दर्शाने की कोशिश

Spread the love
233 Views
  • इंदिरानगर में महिला की गोली मार कर हत्या
  • नाइट शिफ्ट कर लौटे पति को सुबह पता चला
  • मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत हैं पति
  • हत्या को आत्महत्या का रूप देने की भी कोशिश
  • लाइसेंसी पिस्टल महिला के हाथ में रखी मिली
  • आसपास के सीसीटीवी खंगाले में लगी पुलिस

मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में आज सुबह एक महिला सुनीता मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव के हाथ में लाइसेंसी पिस्टल भी थमा दिया गया। पुलिस के समक्ष मौजूद साक्ष्य इस बात की गवाही दे रहे हैं कि महिला की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारे की तलाश में जुटी है। इस हत्या का खुलासा सुबह करीब साढ़े नौ बजे उस वक्त हुआ जब महिला  के पति राधे श्याम मिश्रा नाइट शिफ्ट पूरी कर घर लौटे थे। वह मेडिकल लाइन में कार्यरत हैं।

राधेश्याम मिश्रा मेडिकल लाइन में कार्यरत हैं। इंदिरानगर में उनका तीन मंजिला मकान है। जहां वह पत्नी सुनीता मिश्रा के साथ रहते हैं। राधेश्याम ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी नाइट शिफ्ट रहती है। रात को घर पर पत्नी अकेली रहती हैं। शनिवार सुबह जब वह शिफ्ट खत्म कर घर लौटे तो बेडरूम के बेड पर पत्नी लहूलुहान पड़ी है। कमरे में हर तरफ खून फैला हुआ था। यह देख वह बाहर भागे और पड़ोसियों को बताया।

दरअसल, इंदिरा नगर निवासी राधेश्याम मिश्रा बागपत रोड स्थित कैलाश अस्पताल के आइसीयू में काम करते है। राधेश्याम के दो बच्चे है, जो बाहर पढ़ाई कर रहे है।  सुबह साढ़े आठ बजे राधेश्याम ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौटे। घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें अपनी बुलेट खड़ी मिली, जो मिस्त्री की दुकान के बाहर थी। बुलेट में ही उसकी चाबी लगी हुई थी। राधेश्याम यह समझ नहीं पाए कि बुलेट वहां कैसे आ गई।

राधेश्याम मिश्रा की बुलेट वहां कैसे पहुंची यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। चाबी लगी होने का सीधा मतलब है कि हत्यारे का बुलेट ले जाने का मकसद नहीं था। एक इशारा यह भी कि सुनीता मिश्रा हत्याकांड में किसी बेहद करीबी का हाथ भी संभव है, पुलिस इस बिंदु पर भी काम कर रही है।

इस हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने की भी पूरी कोशिश हत्यारे द्वारा की गई है। सुनीता मिश्रा के हाथ में लाइसेंसी पिस्टल कुछ इस तरह से रखा गया है जैसे उन्होंने आत्महत्या की हो। इसके अलावा घर का सामान भी इधर उधर जरूर फैला हुआ मिला लेकिन सोने की कुछ चीजे भी जहां रखी थी वहीं मिली।

अब सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गई है। इन फुटेज के आधार पर ही पुलिस हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश करेगी। घर में भी सीसीटीवी लगे हैं, उन्हें भी देखा जा रहा है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *