लोहियानगर में कार टकराने पर हत्या, मेरठ में बदमाश बेकाबू
मेरठ

लोहियानगर में कार टकराने पर हत्या, मेरठ में बदमाश बेकाबू

108 Views
  • मेरठ का लोहियानगर थाना क्षेत्र बना बदमाशों का गढ़
  • लगातार वारदात कर रहे हैं क्षेत्र के बेखौफ बदमाश
  • 24 घंटे के अंतराल में तीमारदार को लगी थी गोली
  • कार टकराने पर अब अनीश की हत्या को दिया अंजाम
  • बेखौफ बदमाशों ने साथी को तमंचे की बट से भी मारा
  • गिरफ्तारी के लिये परिजनों ने किया लोहियानगर थाने का घेराव
  • लोहियानगर में कार टकराने पर हत्या, जिले में बदमाश बेकाबू

मेरठ का लोहियानगर थाना क्षेत्र  बेखौफ बदमाशों का गढ़ बन गया है। चिकित्सक के क्लीनिक पर तीमारदार को गोली लगने की घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि कपड़ों का काम करने वाले अनीश की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दरअसल, अनीश की कार इरमान की बाइक से टकरा गई। जिस पर वहां विवाद हो गया। फोन कर इमरान ने अपने दोस्तों को बुलाया और अनीश को गोली मार दी। अनीश जाकिर कालोनी गली नंबर नौ में रहता था। जबकि इमरान मलिक भी वहीं पास में ही रहता है। गोली लगने के बाद अनीष को संतोष हास्पिटल ले जा गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इससे गुस्साये परिजनों ने लोहियानगर थाने का घेराव करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

सुनिये परिजन सद्दाम ने हत्याकांड की क्या जानकारी दी 

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *