आगरा में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी इंस्पेक्टर समेत पकड़ी गयी, मारपीट
BREAKING आगरा उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर

आगरा में महिला इंस्पेक्टर प्रेमी इंस्पेक्टर समेत पकड़ी गयी, मारपीट

583 Views

मामला पुलिस विभाग से जुड़ा है लेकिन आज वह मारपीट के रूप में सामने आ गया। आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर अपने इंस्पेक्टर प्रेमी के सरकारी आवास पर उसके परिजनों द्वारा पकड़ी गई।  इसके बाद दोनों की परिजनों ने जमकर धुनाई की। इससे पूर्व प्रेमी इंस्पेक्टर के परिजनों ने दरवाजा तोड़कर किसी तरह दोनों को बाहर निकाला था। इस दौरान पुरूष इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिये गये। उस पर लगातार थप्पड़ों की भी बरसात की जाती रही। यह प्रेमी इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है जबकि यह मामला रकाबगंज थाने का है।

दरअसल, दोनों इंस्पेक्टर की पहचान नोएडा तैनाती के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच संबंध हो गये। कुछ दिनों बाद दोनों की अलग जिलों में तैनाती हो गई। इसके बाद युवक अक्सर छुट्टी लेकर महिला इंस्पेक्टर से मिलने जाने लगा। धीरे-धीरे यह बात युवक के घरवालों को भी पता चल गई। युवक पहले से शादीशुदा है और वर्तमान में मुजफ्फरनगर में तैनात है।  इंस्पेक्टर शैली राणा आगरा जबकि पवन चौंधरी मुज़फ़्फ़रनगर में तैनात हैं।

छुट्टी लेकर आज वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आगरा आया था।महिला इंस्पेक्टर का थाना परिसर में सरकारी आवास है। इसमें वह अकेले रहती हैं।  इसकी भनक उसके घरवालों को लग गई। इसके बाद पत्नी और घर के दूसरे लोग महिला इंस्पेक्टर के सरकारी घर पहुंच गए। घर का दरवाजा बंद था।  परिजनों ने दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़ दिया। दोनों को बाहर निकाला और पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान घरवालों ने प्रेमी के कपड़े भी फाड़ दिए। साथ ही जमकर थप्पड़ बरसाए। परिवार के कुछ लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे। यही वीडियो बाद में वायरल हो गया।

युवक की पत्नी ने कहा- मैं महिला इंस्पेक्टर से परेशान हूं। इसलिए दोनों को रंगे हाथों पकड़ने और सबक सिखाने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी। उन्होंने महिला इंस्पेक्टर से कहा- तूने मेरे पति को अपने कब्जे में कर रखा है। आज तुझे नहीं छोडूंगी। उसने महिला इंस्पेक्टर का हाथ मरोड़ दिया। उसे कई थप्पड़ मारे।

उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर DCP और ACP भी मौके पर पहुंच गए। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *