जिसने भी सूर्य तिलक देखा है, वह जरूर कहेगा जो राम को लाये हैं ,हम उनको लायेंगे-योगी
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

जिसने भी सूर्य तिलक देखा है, वह जरूर कहेगा जो राम को लाये हैं ,हम उनको लायेंगे-योगी

459 Views
  • पिछले बीस दिन में चौथी बार मेरठ पहुंची सीएम योगी
  • देश को विकसित बनाने के लिये मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी-योगी
  • जो कार्य मोदी सरकार ने कर दिये, वे सपा बसपा कांग्रेस नहीं कर सकते-आदित्यनाथ
  • अब प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता, कांवड़ियों पर होती है पुष्प वर्षा
  • मोदी राज में आस्था व बहन बेटियों का सम्मान सुरक्षित है-योगी

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पिछले बीस दिन में चौथी बार मेरठ जिले में पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिसने भी राम का सूर्य तिलक देखा है, वह जरुर कहेगा कि जो राम को लाएंगे हम उनको लाएंगे। फिर यहां तो भगवान राम के चरित्र को जीवंत करने वाले अरुण गोविल स्वयं आपके बीच प्रत्याशी बनकर आए हैं। योगी ने देश को आत्मनिर्भर व विकसित बनाने के लिये तीसरी बार मोदी को देश का पीएम बनाने की अपील की। योगी आदित्यनाथ का यह दौरा हाल ही  में उपजे ठाकुर अंसतोष को दबाने की कोशिश माना जा रहा है। यही कारण रहा कि अरुण गोविल भी यह  बताना नहीं भूले कि उनकी पत्नी भी ठाकुर है, गृहस्थी में जब कोई बात होती है तो वह ठकुराइन को मना लेते हैं, अब आप भी मान जाओ। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने रामायण की  यह चौपाई भी गा कर सुनाई..रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाये। इसके साथ ही अरुण गोविल ने कहा कि ये मेरठ मेरी जन्मभूमि है अब इसे अपनी कर्मभूमि बनाने आया हूं। आपको वचन देता हूं कि हमेशा आपके साथ, आपके बीच रहूंगा।

दरअसल, इससे पहले सीएम योगी 27 मार्च को मेरठ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं। वह पीएम मोदी की दौराला आलू शोध संस्थान केंद्र में हुई पहली चुनावी रैली में भी आये थे। इसके बाद सरधना के रार्धना में 10 अप्रैल को सीएम की सभा हो चुकी है। और आज सिसौली में वह चौथी बार पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि अरुण गोविल जब रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल अदा कर रहे थे। तब वह कलयुग में भगवान राम के चरित्र का चित्रण कर रहे थे। तब उन्हें भी नहीं पता था कि एक दिन रामलला अपनी जन्मभूमि में अपना जन्मोत्सव मनाएंगे। क्या संयोग है कि जब अरुण गोविल मेरठ सीट से लोकसभा प्रत्याशी बने तभी रामलला भी अपने मंदिर में अपना जन्मोत्सव मना रहे हैं।

अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने धारा 370 हटाने, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म करने, तीन तलाक, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण आदि गिनाते हुए भीड़ से सवाल किया कि क्या यह सब कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी कर पाते..भीड़ ने जवाब दिया नहीं। योगी ने कहा कि आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता बल्कि कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होती है। भाजपा शासन में आस्था का भी सम्मान है। बेटी, व्यापारी सुरक्षित है ये सब काम इसलिए हो रहे हैं क्योंकि भाजपा की सरकार है और मोदी पीएम है। योगी ने कहा कि भाजपा सरकार आपकी आस्था का सम्मान करती है। पारुल चौधरी यहीं की बेटी है, उसने चीन के खिलाड़ी को चीन की धरती पर ही पछाड़कर गोल्ड मेडल जीता है।  हमने उसे डिप्टी एसपी बना दिया। यहां खेल विवि इसलिए है ताकि युवा खेलकूद में आगे बढ़ें और नेशनल, इंटरनेशनल लेवल पर मैडल जीतें नौकरी पाएं। ओडीओपी के जरिए दुनिया में मेरठ का स्पोर्ट्स आयटम छा रहा है।

सीएम योगी ने मेरठ में मेट्रो चलाने समेत हुए तमाम विकास गिनाते हुए यह भी कहा कि मेरठ को विकसित जिला बनना है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *