मेरठ मेडिकल कालेज के जू.डाक्टर हड़ताल पर गये
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ राष्ट्रीय

मेरठ मेडिकल कालेज के जू.डाक्टर हड़ताल पर गये

125 Views
  • मेरठ मेडिकल कालेज में अराजकता,
  • चिकित्सकों ने किया कामकाज ठप
  • चिकित्सकों संग मारपीट की घटनाओं में कमी नहीं
  • सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्णय के बाद भी पुख्ता इंतजाम नहीं
  • महिला मरीज की मौत के बाद हुई थी मारपीट
  • चौकी है, लेकिन पुलिस तैनात नहीं
  • सीसीटीवी  लगे हैं लेकिन रिकार्डिंग नहीं  
  • चिकित्सकों ने पूछा अपनी जान बचाएं या मरीज की ?

मेरठ मेडिकल कालेज में महिला मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने एक जूनियर चिकित्सक मनीष को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वहां जमकर हाथापाई हुई। इस घटना के विरोध में बीती रात से ही जूनियर चिकित्सकों ने कामकाज ठप कर दिया। आज  मेडिकल कालेज परिसर में सभी धरना देकर बैठ गये हैं। जूनियर चिकित्सकों का कहना है कि उनकी कोई मांग नहीं हैं लेकिन असुरक्षा के इस माहौल में वह अपनी जान देने को तैयार नहीं हैं। मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने चाहिए।

विस्तार से देखिये 👇

इस दौरान यह तथ्य भी सामने आया है कि यहां चौकी तो बनी है लेकिन वहां पुलिस तैनात नहीं थी। सीसीटीवी लगे हैं लेकिन उनमें रिकार्डिंग की सुविधा नहीं हैं। जूनियर चिकित्सकों ने सवाल खड़ा किया कि ऐसे हालात में वह मरीज की जान बचायें या फिर अपनी।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *