डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ ठगने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ राष्ट्रीय

डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ ठगने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

24 Views
  • पांडवनगर निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मी को बनाया निशाना
  • पत्नी समेत पांच दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट 
  • घर से बाहर आने व जाने पर लगा दी थी रोक
  • मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर ठग लिये 1.73 करोड़
  • तीन राज्यों में बैठकर दिया वारदात को अंजाम
  • मेरठ पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

मेरठ के पांडवनगर निवासी  सेवानिवृत्त बैंक कर्मी व उनकी पत्नी को पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.73 करोड़ की ठगी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों अभियुक्तों को मेरठ पुलिस ने तीन टीमें बनाकर बाहरी राज्यों से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें निलेश बालकृष्ण (32) पुत्र बालकृष्ण साल्वी निवासी वीटीसी शीर, जिला रत्नागिरि थाना नौपाडा जनपद महाराष्ट्र,  नावेद एजास सैयद (25) पुत्र एजास सैयद निवासी तानाजी नगर, उल्हासनगर ठाणे, महाराष्ट्र,  नामिजला राजकुमार (40) पुत्र नामिजला कोमरैया निवासी कोमाटी पल्ली, तहसील हसनपार्था, थाना केयूसी, जिला वारंगल, तेलंगाना शामिल हैं।

दरअसल, बैंक से पांडवनगर निवासी सेवानिवृत्त सूरज प्रकाश के पास 17 सितंबर को एक मोबाइल कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को टेलीकॉम विभाग से बताते हुए कहा कि आपके सभी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद किए जा रहे हैं। आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कैनरा बैंक में एक खाता खोला गया है। जिसमें 6.80 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग के आए हैं। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई। कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उनके खिलाफ महाराष्ट्र में रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी। उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर डराया।

पुलिस के मुताबिक दोनों को घर से बाहर जाने और किसी से मिलने से रोका गया। ऐसा पांच दिन किया गया। 18 सितंबर को उनके खाते से एक बैंक खाते में एक बार 3.80 लाख और दूसरी बार 5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। 20 सितंबर को एक बैंक खाते में 90 लाख रुपये, 21 सितंबर को एक बैंक खाते में 45 लाख रुपये और दूसरे बैंक खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। कुल मिलाकर चार विभिन्न खातों में 1.73 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिये गये। सूरज प्रकाश ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में यह भी जानकारी में आया कि देश में अब तक तेरह राज्यों में यह गैंग इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है। अभी इस गैंग के बाकी सदस्यों व मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *