जैन शिकंजी आऊटलेट संचालक को लूटने वाले दो बदमाश फरार
59 Views
- 3 फरवरी को टीपीनगर थानान्तर्गत बाईपास पर हुई लूटपाट
- हथियारों के बल पर नकदी व जेवर लूट लिये थे
- इसके अलावा तीन और घटनाओं को दिया अंजाम
- शनिवार को मेडिकल के लिये ले जाया जा रहा था
- शुल्भ शौचालय के इस्तेमाल के दौरान हुए फरार
- वेदव्यासपुरी में चल रही है कांबिग
जैन शिकंजी डिस्ट्रीब्यूर को लूटने वाले दोनों बदमाशों को आज पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। ये दोनों ही बदमाश शुक्रवार को ही पकड़े गये थे। आज टीपीनगर थाना पुलिस दोनों को ई रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। जिला अस्पताल में दोनों का मेडिकल कराया जाना था। लेकिन रास्ते में ही वह एक शुलभ शौचालय पर रूके और भाग निकले। उनको भगाने में एक बिना नंबर की स्कार्पियों का इस्तेमाल किया गया।
तीन फरवरी को बाईपास पर जैन शिकंजी आउटलेट संचालक जगदीश सिंह से दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस लूट में बदमाशों के हाथ नकदी व जेवर जिनकी कुल कीमत पांच लाख रुपये बतायी गयी है, लगे थे। बदमाशों के नाम नसीमुद्दीन निवासी मिट्ठेपुर थाना गुलावठी व विजय निवासी मुर्गी फार्म जयभीमनगर मेरठ हैं। शनिवार को ई रिक्शा से एक दरोगा व तीन सिपाही इन्हें लेकर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में शुल्भ शौचालय के इस्तेमाल के दौरान दोनों ही वहां से भाग निकले।
इससे पहले बीती रात एसपी सिटी पीयूष सिंह ने दोनों बदमाशों के पकड़े जाने की यह जानकारी दी थी।
(विस्तार से देखिये👇)