ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की परेशानी बढ़ी, यूपीएससी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
BREAKING महाराष्ट्र मुख्य ख़बर

ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की परेशानी बढ़ी, यूपीएससी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

89 Views

चयन के बाद से ही तमाम कारणों के चलते विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस आफिसर पूजा खेड़कर की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। अब 2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। आरोप है कि पूजा ने अपनी पहचान बदल-बदलकर आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया है। साथ ही यूपीएससी ने नोटिस जारी कर पूजा से पूछा है कि क्यों न उनका सिलेक्शन कैंसिल कर दिया जाये।  आयोग ने कहा कि पूजा के खिलाफ की गई गहन जांच में पाया गया कि उन्होंने अपना नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, फोटो, ईमेल ID, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर यूपीएससी की परीक्षा दी है।

बता दें कि पूजा पर ट्रेनिंग के दौरान पद का गलत इस्तेमाल करने और खराब आचरण करने का आरोप लगा था। सबसे पहले पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया। इसके बाद पूजा खेडकर पर पहचान छिपाने और OBC , विकलांगता कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप लगा। केंद्र की कमेटी इसकी जांच कर रही है। 16 जुलाई को पूजा की ट्रेनिंग रोक दी गई और उन्हें मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी वापस बुला लिया गया। हालांकि, वे अभी भी वाशिम में ही हैं।

पूजा खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग को दिए हलफनामे में दावा किया है कि वह मानसिक रूप से अक्षम हैं और उन्हें देखने में भी दिक्कत होती है। पूजा ने मेडिकल टेस्ट देने से छह बार मना किया था, जबकि मेडिकल टेस्ट देना जरूरी होता है। बताया गया है कि पूजा का पहला मेडिकल टेस्ट दिल्ली एम्स में अप्रैल 2022 में शेड्यूल हुआ था। उन्होंने कोविड पॉजिटिव होने का हवाला देकर इसमें शामिल होने से मना कर दिया था। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि जब पूजा ने एग्जाम में शामिल होने से मना कर दिया था तो फिर सिलेक्शन क्यों और कैसे हुआ ?

यह भी बताया जा रहा है कि  पूजा ने जुलाई और अगस्त में हुए टेस्ट शेड्यूल में भी शामिल होने से मना कर दिया था। सितंबर में हुए शेड्यूल टेस्ट को भी उन्होंने आधा अटेंड किया था। यही नहीं, पूजा MRI टेस्ट में भी शामिल नहीं हुई थीं। इस टेस्ट में इस बात की जांच होती है कि आप देख सकते हैं या नहीं।

वहीं, पूजा ने खुद को पिछड़ा वर्ग (OBC) का बताया था। इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जमीन से जुड़े अन्य मामले में मां की गिरफ्तारी के बाद पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने पुणे की एक कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है। जमीन विवाद में किसानों को धमकाने के मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दिलीप फिलहाल फरार हैं। वायरल वीडियो में पूजा की मां मनोरमा को पिस्टल लहराते हुए किसानों को धमकाते हुए देखा गया है।

गिरफ्तारी के वक्त मनोरमा रायगढ़ जिले में एक लॉज में छिपी हुई थीं। उनके साथ एक लड़का भी था, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था। पुणे की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मनोरमा को 20 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *