अपराध नियंत्रण के लिये किठौर क्षेत्र में बनायी गयी तीन चौकियां
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ ने थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत गांवों की जनसंख्या अधिक, थाने से सुदूर होने एवं विगत वर्षो में घटित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये ग्राम राधना, ग्राम माछरा, कस्बा किठौर में अस्थायी रूप से तीन चौकियों का गठन कर दिया है।
एसएसपी डा.विपिन टाडा के मुताबिक थाने से अधिक दूरी होने के कारण ग्रामवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन करने की भी मांग की जा रही थी। इन चौकियों के अन्तर्गत पडने वालों गांवो की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पायेगी। पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा । घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा ।
1.चौकी राधना क्षेत्र में पड़ने वाले गांवो का विवरणः- ग्राम राधना इनायतपुर, ग्राम इन्द्रपुर, ग्राम नंगला सलेमपुर, ग्राम भगवानपुर बांगर, ग्राम गोविन्दपुर बांगर, ग्राम गोविन्दपुर शकरपुर, ग्राम ईसापुर, ग्राम नवल, ग्राम सूरजपुर
2.चौकी क्षेत्र कस्बा किठौर में पड़ने वाले गांवो का विवरणः- कस्बा किठौर, ग्राम शाहजमाल, ग्राम बहरोडा, ग्राम शोल्दा, ग्राम नंगली किठौर, ग्राम झीडियों ।
3.चौकी माछरा क्षेत्र में पड़ने वाले गांवो का विवरणः- ग्राम माछरा, ग्राम नगली अब्दुल्ला, ग्राम कासमपुर स्वामीपुरा, ग्राम हसनपुर कलां, ग्राम अमरपुर, ग्राम कायस्थ बडढा, ग्राम खन्द्रावली, ग्राम भटीपुरा, ग्राम अमहेड़ा सानी ।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/