- थाना फलावदा के गांव गढ़िना में हुई वारदात
- दो पक्षों में विवाद के बाद लगाई गई थी पुलिस
- इसमें शामिल दरोगा की बाइक में लगी आग
- पुलिस ने कहा बीड़ी से लग गई आग
मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गढ़िना में बीती रात एक दरोगा की बाइक को आग लगा दी गई। दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस की वहां ड्यूटी लगायी गई थी। रात में दरोगा की बाइक में आग लग गई। इस आशय का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें यह कहते सुना जा रहा है कि बाइक में आग लगाई गई है वहीं एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि बाइक के बाजू में एक व्यक्ति लेटा हुआ था। उसकी बीड़ी से बाइक में आग लग गई। मामले की जांच की जा रही है।
विस्तार से देखिये 👇
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/