
शिक्षक दंपत्ति के घर लूटपाट करने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार,दो के पैर में गोली
- शिक्षक दंपत्ति के घर में की गई थी लूट
- चालीस लाख के जेवर व नकदी लिये थे लूट
- विरोध करने पर बेटी को मारी थी बट
- पुलिस कप्तान ने अनन्या को दिया प्रशस्ति पत्र
- पुलिस ने तीसरे साथी को भी किया गिरफ्तार
- इस लूट में दो बदमाशों के पैर में लगी है गोली
शिवालिक होम में चालीस लाख रुपये के जेवरात व नकदी लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार विशाल के पैर में गोली लगी है। सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बेहद कम समय में ही इस लूट का खुलासा कर दिया। लुटेरो का सामना करने वाली अनन्या अग्रवाल को पुलिस कप्तान की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया है। विरोध करने पर लुटेरे ने तमंचे की बट से अनन्या को घायल कर दिया था। शाम होते होते पुलिस ने इनके तीसरे साथी नीशू को भी मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है।
विस्तार से देखिये👇
दरअसल, शिवालिक होम निवासी शिक्षक रवींद्र अग्रवाल व वंदना अग्रवाल के घर विशाल ने अपने दो साथियों संग लूटपाट की थी। इस लूटपाट में वह करीब चालीस लाख रुपये के जेवर व नकदी लूट ले गये थे। विरोध करने पर उस वक्त घर पर अकेली बेटी अनन्या को तंमंचे की बट मार कर घायल कर दिया गया था।