मदरसे के मुफ्ती ने युवती को बीच राह छोड़ा, एसएसपी से गुहार
158 Views
सरधना में मदरसा जन्नातुल बगीया का मुफ्ती है आरोपी
पहले से शादीशुदा है मुफ्ती अबुजर हक्कानी
अपनी बहन से मिलने गयी युवती को प्रेम में फंसाया
फर्जी निकाहनामा तैयार कर उसे रजिस्टर्ड भी कराया लिया
अब शादी सार्वजनिक करने का दबाव बनाया तो छोड़ दिया
मदरसे में पढ़ा रही अपनी बहन से मिलने पहुंची युवती को मुफ्ती ने अपनी बातों में फंसा लिया। आरोप है कि कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड भी करा ली लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया। लिव इन में रहते हुए आठ माह की गर्भवती होने पर अब मुफ्ती उसे छोड़ कर अपनी पहली पत्नी के पास पहुंच गये। युवती का आरोप है कि मुफ्ती की वह दूसरी बीवी है यह बात भी उससे छिपाई गई थी, अब जब उसने अपनी शादी को सार्वजनिक करने का दबाव बनाया तो उसे बीच राह छोड़ दिया गया है। युवती आज एसएसपी आफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।
बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती बुशरा निवासी मोहम्मद परिजाद गान कस्बा सरधना ने यह जानकारी मीडिया को दी।
विस्तार से देखिये 👇
1 Comment
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.