मदरसे के मुफ्ती ने युवती को बीच राह छोड़ा, एसएसपी से गुहार
मदरसे में पढ़ा रही अपनी बहन से मिलने पहुंची युवती को मुफ्ती ने अपनी बातों में फंसा लिया। आरोप है कि कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड भी करा ली लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया। लिव इन में रहते हुए आठ माह की गर्भवती होने पर अब मुफ्ती उसे छोड़ कर अपनी पहली पत्नी के पास पहुंच गये। युवती का आरोप है कि मुफ्ती की वह दूसरी बीवी है यह बात भी उससे छिपाई गई थी, अब जब उसने अपनी शादी को सार्वजनिक करने का दबाव बनाया तो उसे बीच राह छोड़ दिया गया है। युवती आज एसएसपी आफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।