
“लोटा नमक” के ट्रेलर ने निकाला भाजपा का पसीना,मतदान प्रतिशत चिंतनीय
- ठाकुरों के लोटा नमक ने गिराया मतदान का प्रतिशत,भाजपा परेशान
- ठाकुरों का टिकट कटने से बेहद नाराज है ठाकुर समाज
- पंचायत कर लगातार कर रहे हैं भाजपा प्रत्याशी का विरोध
- योगी के मैदान में उतरने का भी असर नहीं, विरोध कायम
- नाराज हैं लेकिन कोई मनाने भी नहीं आया-ग्रामीण
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज विभिन्न सीटों पर मतदाताओं का रूझान अलग अलग नजर आया। उत्तर प्रदेश की ठाकुर बाहुल्य सीटों पर मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा, जिससे भाजपा की परेशानी बढ़ गयी है। माना जा रहा है कि ठाकुर चौबीसी द्वारा लोटा नमक कर भाजपा को हराने का लिया गया संकल्प ही इस कम मतदान का मुख्य कारण है। टिकट न मिलने से नाराज सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम जगह जगह घूमे लेकिन उन्हें इसकी कतई जानकारी नहीं हुई कि ठाकुर चौबीसी में मतदान का प्रतिशत बेहद चिंताजनक है। संजीव बालियान को अपने स्तर का न बताने वाले संगीत सोम ने कहा कि गर्मी बहुत हो रही है, किसान खेतों पर भी गया है, जल्द ही मतदान करेगा। संजीव बालियान संबंधी सवाल को संगीत सोम ने टालते हुए कहा कि भाजपा चार सौ मतलब चार सौ सीटे जीतने जा रही है।
यह प्रचलित है कि लोकसभा चुनाव में केंद्र का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है। कारण साफ है कि देश के अन्य सभी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक 800 सीटें यूपी में ही हैं। यही कारण है कि यह राज्य अन्य से ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने चुनावी प्रचार की शुरूआत यूपी के मेरठ से की थी। उनका मानना है कि मेरठ से शुरूआत करना उनके लिये भाग्यशाली रहता है। पूरी भाजपा का जोर है कि यूपी से अधिक से अधिक सीट वह प्राप्त कर नरेंद्र मोदी का तीसरा बार प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा हो जाये। इसके लिये तमाम सर्वे व तमाम जातीय समीकरण भी बैठाये गये।
भाजपा की इस राजनीति के रास्ते में ठाकुर चौबीसी आ गयी है। हाल फिलहाल में कई पंचायतें ठाकुरों ने की। सभी में भाजपा को हराने का संकल्प लिया गया। हर जगह रामायण की यह चौपाई सुनाई गई कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाये पर वचन न जाये। इस क्रम में ही लोटा नमक की कसम भी खाई गई कि जो भी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी को हराने की कुवैत रखता है, उसके पक्ष में मतदान किया जायेगा।
विरोध के इन तेज होते स्वरों को कम करने के लिये योगी आदित्यनाथ भी यहां आये लेकिन कोई खास असर देखने में नहीं आया। रार्धना में हुई योगी की जनसभा में संजीव बालियान के मुर्दाबाद के नारे लगे। वहीं सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम का भारी समर्थन किया गया। रैली के बाद जैसे ही हेलीकाप्टर उड़ा, संजीव बालियान के मुर्दाबाद के नारे और तेज हो गये। विरोध की इस राजनीति में संगीत सोम के उस बयान में घी का काम कर दिया कि संजीव बालियान का स्तर नहीं हैं, कि वह उनके साथ बैठे।
ठाकुर चौबीसी द्वारा किये गये विरोध का ही असर रहा कि पिछले बीस दिन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चार बार मेरठ आ चुके हैं। बीते दिवस सिसौली में हुई जनसभा में मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपना तुरूप का पता चलते हुए बताया कि उनकी पत्नी भी ठाकुर है, व्यस्तता होने के कारण वह जब रूठ जाती हैं तो वह ठकुराइन को मना लेते हैं, लिहाजा अब आप भी मान जाओ। इसका असर सीधे सीधे मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र पर कितना पड़ेगा यह तो 26 को होने वाले चुनाव में ही पता चलेगा। लेकिन मुजफ्फरनगर व बिजनौर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली ठाकुर चौबीसी गांवों में मतदान का प्रतिशत बेहद की चिंताजनक रहा।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/