बसपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के आफिस व कालेज पर पुलिस की दबिश
BREAKING मुख्य ख़बर मेरठ

बसपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के आफिस व कालेज पर पुलिस की दबिश

10,538 Views
  • बसपा के बिजनौर सीट के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह पर पुलिस की दबिश
  • शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कालेज व आफिस पर मारा छापा
  • छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां ली तलाशी
  • छापा क्यों मारा इसका जवाब नहीं दे सके एसओ मवाना 
  • विजेंद्र सिंह ने छापेमारी को चुनाव प्रभावित करने का प्रयास बताया

मवाना पुलिस ने आज सुबह बसपा के बिजनौर सीट के प्रत्याशी चौ. विजेंद्र सिंह के कालेज व आफिस पर अचानक छापेमारी की। पुलिस ने इधर उधर की तलाशी ली। मौके पर मौजूद चौ.विजेंद्र सिंह ने इस छापेमारी की वजह पूछी लेकिन एसओ मवाना कोई जवाब नहीं दे पाये। इस आशय के वायरल वीडियो में विजेंद्र  सिंह को बिना वजह छापेमारी करने व मोबाइल नंबर बताने की बात सुनी गई है। एसओ ने मोबाइल नंबर तो नहीं दिया अलबत्ता यह जरूर सुना गया कि सभी के पास उनका नंबर है। इसके अलावा पुलिस ने मवाना में विजेंद्र सिंह की मतदान स्थल के बाहर बस्ते से वे पर्चियां भी जब्त कर ली जो मतदाताओं को दी जा रही थी। पुलिस का कहना है कि इस पर चुनाव चिन्ह हाथी का निशान है, प्रचार बंद होने के बाद इस तरह पर्चियां नहीं बांटी जा सकती है। करीब दस लोगों को हिरासत में भी लिये जाने की बात भी कही जा रही है हालांकि इसकी पुष्टि  बाकी है। चौ.विजेद्र सिंह ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।

चौ.विजेंद्र सिंह का मवाना में एसवीएस कालेज है। यहां से ही उनका चुनाव मैनेजमेंट चल रहा है। आज मतदान के समय ही एकाएक ही मवाना पुलिस वहां धड़धड़ाते हुए पहुंच गयी। पुलिस ने वहां कमरों व विजेंद्र सिंह के आफिस की तलाशी ली। इस तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला। पुलिस की इस छापेमारी व विजेंद्र से एसओ की होती बातचीत का वीडियो भी समर्थकों द्वारा बनाया गया। छापेमारी के बाद एसओ द्वारा तेजी से आगे बढ़ते हुए जीप में बैठते हुए वीडियो में देखा जा रहा है।

उधर, मवाना क्षेत्र में ही पुलिस ने मतदान स्थल से कुछ ही दूरी पर लगे बस्ते पर छापा मार कर बसपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह की पर्चियों को जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि इन पर्चियों पर बसपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार किया जा रहा था। पर्ची पर बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी भी छपा था। पुलिस ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इस तरह प्रचार किया जाना चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। विजेंद्र सिंह के खिलाफ मवाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *