शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 72500 के नीचे फिसला, निफ्टी 100 अंक टूटा
भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स 72500 के अहम लेवल से नीचे जा गिरा है. मेटल शेयरों और पीएसयू बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं । आज बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 285.48 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 72,462 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 109.25 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 21,946 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है । आज बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 116.07 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 72632 के लेवल पर था. निफ्टी 75.35 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 21980 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था । एनएसई के निफ्टी के 50 में से 11 शेयर ही केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 39 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेज 1.28 फीसदी और यूपीएल 0.68 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बजाज ऑटो 0.54 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.42 फीसदी और हिंडाल्को 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है । बीएसई सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है जबकि 25 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.54 फीसदी ऊपर है और बजाज फाइनेंस 0.37 फीसदी चढ़ा है. जेएसडब्ल्यू स्टील 0.29 फीसदी मजबूत है. भारती एयरटेल 0.19 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.08 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है । बैंक निफ्टी की तस्वीर देखें तो ये भी लाल निशान में ही दिख रहा है. बैंक निफ्टी 52.40 अंक फिसलकर 46,523 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के कुल 12 शेयरों मेंं से 7 तेजी पर जबकि 5 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं ।।